ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। मानीमऊ क्षेत्र के नेशनल हाईबे के किनारे ददौरा बुजुर्ग गांव के पास सरोजनी कोल्डस्टोरेज के मशीन रूम में लगे सोलर पैनल में अचानक आग लग गई। कोल्डस्टोरेज के मैनेजर सौरभ दुबे और मशीन रूम के कर्मचारी महेंद्र पाल, रमाकांत और कौशल किशोर अग्नोहत्री ने मिटटी डाल कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी पहुँची ।दमकल कर्मचारियों ने बताया कि आग बुझाने बाले सिलेंडर में प्रेसर न होने के कारण कोल्डस्टोरेज के कर्मचारियों ने आग पर मिटटी बालू डाल आग को बुझाया गया है।