ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी आलोक के घर खाना बन रहा था जब सब्जी बन रही थी उसी समय सब्जी में छिपकली गिरगई परिजनों ने कोई उधर ध्यान नहीं दिया। सब्जी बन्ने के बाद आलोक की पत्नी बबली (25) पुत्री अवनी (5) व सिद्धार्थ (3) ने खाना खा लिया खाना खाने के बाद जब परिजनों की नज़र सब्जी में गिरी उस छिपकली पर पड़ी तो देखा उधर खाना खाने के बाद उक्त तीनों की हालत बिगड़ गई। परिजन गंभीर हालत में तीनों को सीएचसी लाये जहाँ उनका इलाज हुआ।