रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत / छपरौली क्षेत्र के गाँव शबगा में गोस्वामी समाज द्वारा ग्रामवासीयों के सहयोग से श्री हनुमान जयन्ती पर यज्ञ और झांकियों के साथ परिक्रमा की।
श्री हनुमान जयंती यज्ञ में उपस्थित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र व श्री हनुमान की पूजा-अर्चना की। भगवान भोलेनाथ माँ पार्वती, श्री राधा-कृष्ण, बानर सेना की झांकियों के साथ कलाकारों ने नृत्य करते हुए युवाओं ने श्री हनुमान पताका लहराकर जय श्री राम और वीर बजरंगी हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सदभावना के साथ गाँव की परिक्रमा की।
प्रधानाचार्य बिजेन्द्र कुमार गिरि ने कहा महाकवि गोस्वामी तुलसीदास ने राम भक्त श्री हनुमान की शक्तियों की चर्चा करते हुए उन्हें संकट मोचन कहा है। रविकुमार एडवोकेट ने कहा श्री हनुमान की भक्ति व्यक्ति को चरित्रवान और बलवान बनाती है। वीर बजरंगी सनातन के संकट मोचन है।
इस अवसर पर समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, अमित कुमार हुड्डा, डॉक्टर साहब सिंह कश्यप, मनोज गिरि, राजकुमार गिरि, हिमांशु गिरी, बबलू हुड्डा, अनुज गिरी, तपस गिरी, रोहित पवाँर, विशेष गिरी, अभिषेक हुड्डा आदि उपस्थित रहे।