मिर्जापुर।
केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान मां विन्ध्यवासिनी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मण्डलीय अस्पताल) में आई0पी0एच0एल0 लैब का फीताकाटकर उद्घाटन एवं अमृत फार्मेसी स्टोर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर जनपदवासियो को बड़ी सौगात दी हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सोहन लाल श्रीमाली, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, चेयरमैन सहकारिता मीरजापुर/सोनभद्र जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, प्रदेश सचिव मेघनाथ पटेल के अलावा प्रभारी जिलाधिकारी विशाल कुमार उपस्थित रहें।
उद्घाटन एवं भूमि पूजन के पश्चात केन्द्रीय मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय, चिकित्सको व मेडिकल कालेज के स्टूडेंट का सम्बोधित करते हुए कहा कि मीरजापुर के जिला अस्पताल में अमृत फार्मेसी के शिलान्यास कर मुझे के अत्यंत हर्ष हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृद्द करने और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है। मीरजापुर में यह पहल प्रत्येक नागरिको को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रही है- आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को 05 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से आम नागरिकों को बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएँ उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी क्रम में, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम एच0एल0एल0 के माध्यम से देश में विभिन्न स्थानों पर अमृत (Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment) की स्थापना की गई है। अमृत फार्मेसी, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य कैंसर, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों और इम्प्लांट्स को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना है।
उन्होने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोगियों के चिकित्सा खर्च को कम करना और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना है।