बरहज विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी के घर तिलक समारोह में जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों से महफिल सजी

schedule
2025-04-13 | 18:57h
update
2025-04-13 | 18:57h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा।

देवरिया/ग्राम पंचायत मईल निवासी बरहज विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार चौधरी के भतीजे के तिलक समारोह में जनपद के लगभग सभी जनप्रतिनिधि सांसद , विधायक, लोकसभा,विधानसभा के नेतृत्व करने की उम्मीद करने वाले,
भोजपुरी जगत के कलाकार अनुपमा यादव और गोलू राजा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की भीड़ को महफिल सजाने के लिए मजबूर कर दिया जो देखे गए कलाकारों के राह को कार्यक्रम में आए हुए लोग निहारते रहे तिलक समारोह में विकासखंड भागलपुर बरहज लार के ग्राम प्रधान ब्लॉक प्रमुख भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर वीरेंद्र चौधरी का मान बढ़ाया तिलक समारोह में भोजपुरी कलाकारों की कला का प्रदर्शन देखने के लिए निमंत्रण में आए हुए आगंतुक देर रात तक इंतजार करते रहे इंतजार की घड़ियां पल-पल बढ़ते हुए अपने समय पर समा बांध दी तिलक समारोह में सांसद रामाशंकर राजभर विद्यार्थी, भाटपार विधायक कुंवर कुशवाहा बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका सलेमपुर विधायक विजयलक्ष्मी गौतम के प्रतिनिधि पूर्व राज्यसभा सांसद कनकलता सिंह विकासखंड भागलपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख सलेमपुर पूर्व विधायक काली प्रसाद अपने साथियों के साथ तिलक समारोह में उपस्थित रहे जनपद की सभी जनप्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ तिलक समारोह की शोभा बढ़ाते हुए देखे गए स्थानीय थाना अध्यक्ष मईल अमित कुमार राय अपने हमराहियों के साथ तिलक समारोह में उपस्थित रहे बरहज तहसीलदार अरुण कुमार यादव तहसीलदार बरहज रविंद्र कुमार मौर्य ग्राम प्रधान अजय कुमार कुशवाहा रामप्रवेश यादव मिंटू सिंह अरविंद यादव राजेश यादव राम मनोहर मणि त्रिपाठी समाजवादी नेता अशोक कुशवाहा दशरथ कुशवाहा प्रेम प्रकाश कुशवाहा सहित सभी आगंतुकों का वीरेंद्र कुमार चौधरी तिलक समारोह के आयोजक द्वारा मिल मिलकर स्वागत किया गया। भोजन तथा जलपान के लिए मिल मिलकर पूछताछ करते हुए स्वागत के साथ देखे गए।

Advertisement

Post Views: 51
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.04.2025 - 03:57:23
Privacy-Data & cookie usage: