रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / भाजपा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती को व्यापक रूप से मनायेगी। जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के नेतृत्व में भाजपा संगठनात्मक सभी 12 मंडलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी, संविधान प्रस्तावना, सामूहिक पाठ आदि जनजागृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाजपाइयों ने 13 अप्रैल को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आंबेडकर की प्रतिमाओं को भाजपा कार्यकर्ताओ ने साफ सफाई का कार्यक्रम करते हुए शाम को वहां दीपक जलाया। बड़ौत देहात मंडल के गांव कोताना के अंबेडकर भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिससे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की साफ सफाई कर भवन परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई। एससी मोर्चा के जिला महामंत्री सतेन्द्र मौर्य व मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान ने मौजूद लोगों से अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने की अपील की।
जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती पर पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर मिठाई बाटेंगे और संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे। जिले में भाजपा के कार्यकर्ता दलित समाज के 5 प्रमुख लोगों से संपर्क भी करेंगे।