ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। सड़क पार कर रहे वृद्ध की शनिवार को ई-रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर परिजनों से घटना की जानकारी ली। गुरसहायगंज कोतवाली के चौकी इंदिरानगर के गांव कुंडरीपुर्वा निवासी राजबहादुर यादव (62) खेती करते थे। सुबह वह घर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे। तभी सवारी लेकर आ रहे ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। राजबहादुर के सिर में गंभीर चोट आई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। वहां पर इलाज के दौरान राजबहादुर की मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल जाकर परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी की। पोस्टमार्टम में वृद्ध की सिर में आई गंभीर चोट लगने से अधिक खून बहने के कारण मौत की पुष्टि हुई है। गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।