ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के आसपास डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान। जिसमें एक मारुति वैन को कोतवाली कन्नौज में निरुद्ध किया गया। और दो ओमनी गाड़ियों के महंगे चालान किए गए। जिसमें एक ओमनी कार में एआरटीओ की बिना अनुमति के रेट्रो फिटिंग का मामला तो दूसरी ओमनी कार में प्राइवेट रजिस्ट्रेशन पर कमर्शियल कार्य किए जाने पर भारी भरकम चालान किए गए। वही एक रोडवेज बस चालक द्वारा ट्रैफिक दीवान के मना करने पर भी रोड पर ही सवारी भरने पर रोडवेज के चालक का यातायात प्रभारी द्वारा 2 हजार रुपये का चालान किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि रोडवेज के आसपास किसी भी प्रकार का कोई भी डग्गामार वाहन सवारी लेते या उतारते पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सरायमीरा क्षेत्र में टेंपो एवं ऑटो चालकों को यातायात प्रभारी द्वारा अनुशासित ढंग से चलाने के लिए जागरूक किया। और चेतावनी दी कि यदि आपकी वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होगी तो आपके वाहनों को बंद किया जाएगा। प्राइवेट बस वालों को भी यातायात प्रभारी द्वारा समझाया गया कि रोडवेज बस स्टैंड के आसपास सवारी लेते पाए जाने पर वाहन को बंद कर दिया जाएगा।