मेराज अहमद/ब्यूरो चीफ
बहराइच: सखौता गांव के ग्रामीण ने कोटेदार पर अंगूठा लगवा लेने के बाद राशन न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया अंगूठा लगवा लेने के बाद कोटेदार राशन नहीं दे रहे हैं जब कोटेदार से राशन मांगने के लिए जाते हैं कोटेदार राशन कार्ड से नाम काटने की देते हैं धमकी।जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत सखौता के ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने कोटेदार साबित खां पर घटतौली का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार द्वारा मनमाने तरीके से बिना किसी भय के सरकारी गल्ले का वितरण करता है। अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 28 किलो राशन वितरण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि हर कार्ड पर प्रति यूनिट 1 किलो गल्ला कम दिया जा रहा है। जब कोटेदार से इस बारे में बात करते हैं तो कोटेदार हम सभी के साथ बदसलूकी करके भगा देता हैं।इस मामले में पूर्ति निरीक्षक अधिकारी दिवाकर सिंह से बात कर मामला अवगत कराया पूर्ति निरीक्षक अधिकारी दिवाकर सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।