ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान
कंपिल/फर्रुखाबाद
चोरों ने नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर का तेल , टीपी स्विच व स्टार्टर चोरी कर लिए। नलकूप चालक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।
क्षेत्र के गांव मेदपुर में सरकारी नलकूप लगा हुआ है। सोमवार रात चोरों ने नलकूप के कमरे का ताला तोड़कर उसमें लगा स्टार्टर , टीपी स्विच सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। सोमवार सुबह किसान ने कमरे का ताला खुला देख नलकूप पर तैनात चालक प्रदीप प्रसाद को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे चालक ने बताया कि चार दिन पहले भी चोरों ने नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर लिया था। जिसकी सूचना उन्होंने बिजली घर पर दी थी। सोमवार सुबह नलकूप चालक ने थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।