सेंट मैरी सीनरी सेकेंडरी स्कूल मैं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

schedule
2024-08-24 | 16:20h
update
2024-08-24 | 16:20h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजपुर में इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजपुर में विद्यालय की साठवीं डायमंड वर्षगांठ के साठ कार्यक्रमों के अंतर्गत एक इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसका विषय था _देश में युवाओं के रोजगार के लिए प्लस टू स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करना एक मूल्यवान दृष्टिकोण हो सकता हैlजिसमें विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।उनमें मारिया असुंपता काशीपुर, गुरुकुल फाउंडेशन काशीपुर ,साई पब्लिक काशीपुर ,ज्ञानदीप ग्लोबल बाजपुर, मदर इंडिया बाजपुर, रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल बाजपुर, डी.ए.वी. बाजपुर, जीनियस ग्लोबल अकादमी बाजपुर, श्री दसमेश स्कूल बाजपुर,सेंट पीटर बैलपडाव ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरूवात विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर डॉक्टर शाइनी पॉल ने दीप प्रज्वलित करके की। तत्पश्चात स्वागत गीत, संगीत,नृत्य की प्रस्तुति करके हमने मेहमानों के प्रति अपनी पवित्र प्रेम भावना व उत्साह का प्रर्दशन किया ।प्रधानाचार्या ने प्रतियोगियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवा प्रतियोगियों को अपनी तर्क शक्ति प्रस्तुत करने तथा प्रस्तुतीकरण कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व जज श्री डॉ.विजय पंत फ्रीलांसर पत्रकार हैं। द्वितीय जज श्री दलजीत नरवाल भूतपूर्व छात्र सेंट मैरी, उच्च शिक्षा कनाडा से प्राप्त व ज्योत्सना बुक क्लब के संरक्षक एवम् तृतीय जज मिस नवजोत कौर पी. जी. टी. इंग्लिश सेंट मैरी स्कूल में कार्यरत हैं। इस अवसर पर प्रतियोगियों ने उत्साहजनक व प्रतिस्पर्धी वाद विवाद का प्रर्दशन कर अपनी तर्क शक्ति व उत्कर्ष प्रदर्शन से सबको आनंदित किया। प्रतियोगिता का संपादन दो चरणों में हुआ पहले चरण में दस टीमों को पांच वर्गो में विभाजित कर उनमें जीतने वाली टीमो के मध्य फाइनल दौर की प्रतियोगिता हुई।अंत में प्रतियोगिता के विजेता बने गुरुकुल फाउंडेशन काशीपुर तथा साई पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यालय को ट्रॉफी प्रमाण पत्र व कैश प्राइज दिया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिए गए।इस अवसर पर मुख्य जज विजय पंत सर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौर में भी सेंट मैरी उच्चतम स्थान पर खड़ा है, इसके लिए प्रधानाचार्या का योगदान सराहनीय है।अंत में प्रधानाचार्या ने जजो को स्मृति चिन्ह व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपना अमूल्य समय हमें देने के लिए हम आपके हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।

Advertisement

Post Views: 91
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 05:41:14
Privacy-Data & cookie usage: