संवाददाता सुनील कुमार
बाराबंकी । बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती पूरे देश और प्रदेश के साथ-साथ जनपद के सभी जिला तहसीलों और ब्लाकों में बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास, उनके योगदान और विचारों को आत्मसात् करने के साथ पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाई गयी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक निंदूरा ग्राम पंचायत अनवरी सचिव सर्वेश कुमार यादव, व ग्राम प्रधान,ने कहा कि, बाबा साहब की विचारधारा अपने देश के साथ बाहर के देशों में भी प्रासांगिक है, भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनका योगदान अपने आप में अविस्मरणीय है।