ईस्ट इंडिया टाइम्स क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह।
शमशाबाद/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,थाना क्षेत्र शमशाबाद के रोशनाबाद में देसी शराब का ठेके है
सूत्रों के अनुसार ठेका खुलने का समय प्रातः 10 का बजे का है जबकि ठेका संचालक
सुबह होते ही शराब बेचने में लग जाता है शराब बेचने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, ठेका दुकान का शटर बंद रहता है ठेके के पास एक छोटा दरवाज़ा भी लगा है उसी चोर दरवाजे से ठेका संचालक मयखाने दाखिल हो जता है सेल्समैन ब्लैक में अबैध तरीके से शराब
बेचने लगता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य
75 रुपए का है ठेका संचालक शराब 90 रुपए से 100 रुपए में बेच रहा है,इस अवैध शराब की बिक्री से शमशाबाद पुलिस पर मिलीभगत का आरोप ज़रूर लग रहा है?