ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।
फर्रुखाबाद/कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरामपुर क्रॉसिंग के पास मिले अज्ञात महिला के शव को देखने वालो की भीड़ लग गई महिला शव की शिनाख्त ना हो सकी
कल देर रात्रि एक लावारिस महिला का शव लोहिया लाया गया
एमरजेंसी मे तैनात मृतक महिला के शव की सूचना डॉ ने पुलिच को भेज दी और शव क़ो मोर्चरी में रखवा दिया ह
महिला के पास एक आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान सुंदरी नाम के रूप में हुई है पुत्री राज किशोर उम्र 36 वर्ष पड़ोना जनपद कुशीनगर की रहने वाली है।