ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।
फर्रुखाबाद/उद्योग निदेशालय में एक जनपद एक उत्पाद नई उड़ान नई पहचान के अंतर्गत ज़रीआर्ट में 150 छात्राओं को ट्रेनिंग के दौरान किट वितरण की गई।महिलाओं और छात्राओं के किट पाकर
चेहरे पर खुशी नजर आई सहायक आयुक्त सोनाली तनिष्क सहायक मोहम्मद रिहानमोहम्मद आजम सहायक प्रबंधक श्री जौहरी उपायुक्त उद्योग यह जानकारी सुनील यादव प्रधान सहायक ने दी उन्होंने बताया 150 किटों का वितरण कल भी किया जाएगा जिन लोगों ने प्रिंटटेक्सटाइल वालों को दी जाएगी।