पुलिस भर्ती परीक्षा से 3866 नें किया किनारा

schedule
2024-08-25 | 15:03h
update
2024-08-25 | 15:03h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन था| दूसरे दिन भी कुल 12432 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठना था | जिसमे से कुल 3866 नें किनारा कर लिया | पुलिस और प्रशासन की लगातार कदम ताल से दूसरे दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी|
फर्रुखाबाद में नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा कुल 18 केद्रों पर करायी जा रही है| शनिवार को भी पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी| जिसमे दो पालियों में कुल 12,432 परीक्षार्थियों को बैठना था| जिसमे प्रथम पाली में 6, 216 व दूसरी पाली में भी 6,216 को बैठना था | जिसमे प्रथम पाली में कुल 4213 परीक्षार्थी बैठे जबकि 2003 नें परीक्षा से किनारा कर लिया| दूसरी पाली में 4353 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी| जबकि 1863 नें किनारा कर लिया| दोनों पालियों को मिलाकर 8,566 परीक्षार्थियों नें भाग लिया| जबकि 3,866 लोगों नें परीक्षा छोड़ दी|
डीएम-एसपी नें किया निरीक्षण
परीक्षा आयोजन होनें के दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी व जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें परीक्षा केन्द्रों का दौरान किया और सुरक्षा को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिये|

Advertisement

Post Views: 94
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.04.2025 - 07:03:52
Privacy-Data & cookie usage: