कायमगंज में ड्राइवर को सुलाकर उड़ाई थी पिकअप, गैंग का खुलासा तीन गिरफ्तार

schedule
2025-04-16 | 18:32h
update
2025-04-16 | 18:32h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बदायूं के पिकअप चालक को सुलाकर वाहन व मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने वाहन को कासगंज के एक व्यक्ति को 30 हजार रुपये में बेचना कबूला है।
जनपद बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव अहरुईया निवासी पिकअप चालक दामोदर 29 मार्च को रामलीला ग्राउंड पर मौजूद था। इसी दौरान वहां दो अज्ञात युवक पहुंचे, जिन्होंने उससे कायमगंज से नर्सरी के पौधे लाने की बात कही। ड्राइवर उनकी बातों में आ गया और शाम करीब पांच बजे दोनों युवकों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास स्थित एक तंदूरी होटल पहुंचा। वहां खाना खाने के बाद दामोदर थकान के चलते आराम करने लगा और उसे नींद आ गई। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात युवक उसकी पिकअप UP24T8579 और उसमें रखा मोबाइल लेकर फरार हो गए। नींद खुलने पर जब दामोदर को घटना की जानकारी हुई तो उसने तत्काल कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात तीन संदिग्धों को नहर किनारे सोतेपुर गांव के पास पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान गौरव निवासी बड़ौल थाना सिकंदरपुर वैश्य, अमित निवासी ठकुरी नगला थाना खूनागढ़ी, व पप्पू निवासी नगला रगी थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज के रूप में हुई। तीनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने बदायूं निवासी चालक दामोदर की पिकअप चोरी कर गंजडुंडवारा के गणेशपुर निवासी नन्हे कुरेशी को 30 हजार रुपये में बेच दी थी। पुलिस को आरोपितों के पास से गाड़ी के कागज, दामोदर का मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपितों के पास एक बाइक भी मिली है।
चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरोह का मुख्य सदस्य गौरव एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ फर्रुखाबाद, बदायूं, प्रयागराज और मैनपुरी समेत कई जिलों में लूट, डकैती और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। गौरव पहले भी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

Post Views: 17
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.04.2025 - 23:35:08
Privacy-Data & cookie usage: