ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। गुरसहायगंज कस्बे में बृहस्पतिवार को बिना लाइसेंस ,बिना हेलमेट,नो पार्किंग,तीन सवारी बैठाकर चलने वालो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के तहत 30 लोगों के चालान काटे गए वही एक टैंपो चालक को चेक करने पर 100 एम एल में 311.6 एम जी अल्कोहल की मात्रा पाए जाने पर 10000 जुर्माने के साथ सीज कर थाना गुरसहाय गंज में खड़ा करा दिया गया। टीएसआई अरशद अली ने कहा कि बिना हेलमेट,नशे में वाहन चलाने और मोटर साइकिल पर दो से अधिक सवारी बैठाकर चलने वालो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
बृहस्पतिवार को सुबह से ही टीएसआई अरशद अली ने गुरसहायगंज कस्बे के आस पास चल रहे दोपहिया वाहन एवं ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाकर लगभग 30 के चालान काटे वही कई वाहन स्वामियों को समझाकर और हिदायत देकर छोड़ भी दिया।उनका साफ कहना है कि बाइक पर हेलमेट का प्रयोग जरूर करे और दो से अधिक सवारी बैठाकर बिल्कुल न चले,साथ ही नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। लगातार चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़ा जाएगा और चालान के साथ वाहन को सीज भी किया जा सकता है।इस अभियान में हेड कांस्टेबल राजेंद्र एवं कांस्टेबल संदीप कुमार पीआरडी चंदन आदि मौजूद रहे।