ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी रमेश चन्द्र के पुत्र गौरव का तिलक बृहस्पतिवार को देर शाम बढ़ी ही खुशियों के साथ चढ़ रहा था लड़की बाले थाना शमसाबाद से आये हुए थे बाकी आसपास के पड़ोसी रिस्तेदार यार दोस्त सभी तिलक समाहरोह का आनंद उठा रहें थे। बढ़िया-बढ़िया पकवान पनीर, खोये ली लौज, रसगुल्ला और भी कई तरीके के पकवान परोसे जा रहें थे। लोगों को क्या पता था की जो बढ़िया-बढ़िया पकवान वह खा रहें है उन्हें खाकर वह विमार हो जायेगे। और ऐसा ही हुआ आसपास के लोग मेहमान, रिस्तेदार यार दोस्त खाना खाकर फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। और कई लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी भर्ती कराया गया। जिसमे सुनीला देवी (35) पत्नी आशाराम निवासी रघुनाथपुर शाहजहांपुर,नीरज देवी (45) पत्नी दुर्वेश चन्द्र निवासी रायपुर,शिवानी (25) पत्नी राहुल निवासी रायपुर शोभा (24) पत्नी मोहित रायपुर, शिवानी (18) पुत्री दुर्वेश निवासी गंजडुंडवारा व रायपुर निवासी मोहित का 4 वर्षोय पुत्र तेजस्व आदि शामिल है। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद सुनीला देवी, शोभा व तेजस्व को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। फूड प्वाइजनिंग होने के बाद चारों ओर हा हा कार मच गया। कोई पलटी कर रहा था तो कोई पेट के दर्द से चिल्ला रहा था। कई लोग तो प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंचे और कोई सरकारी अस्पताल की ओर भाग रहा था। वहीं रमेश चंद्र की पत्नी मीना देवी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि उसके पुत्र के तिलक समारोह के लिए दिनांक 17/4/2025 को दावत के लिए खोया, पनीर व अन्य खाद्य वस्तुएं खरीदी गई थी। जिसमें खोया प्रकाश मोहल्ला चिलांका कायमगंज व पनीर कंटूरी गांजा भांग वाली गली कायमगंज से खरीदा गया था। जिसे खाने से लगभग 50 लोग बीमार हो गए। प्रार्थिनी ने मांग की है कि इन लोगों की दुकान के सामान की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए।