फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र राजेपुर में डबरी पुल पर चार पहिया वाहन से बाइक आमने सामने की टक्कर में पति की घटना स्थल पर मौत पानी घायल।
ज्ञान प्रकाश दुबे निवासी हुसैनपुर अपनी पत्नी के साथ बाइक पर गुर्जरपुर कनकपुर से अपने घर आ रहे थे डबरी पुल पर सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई पत्नी सुमन लता भी बाइक पर बैठी थी जो गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है घटना ओवर टेक की बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है वाहन संख्या up78hp8066 ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार की की मौत हो गई।