ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एस पी कुशवाहा।
देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह द्वारा पिपरपाती स्थित गौशाला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गो-पूजन किया गया तथा गायों को हरा चारा खिलाया गया। गौ पूजन के दौरान सभी गौवंशों को तिलक व माला पहनाकर गुड, चोकर, हरा चारा, फल आदि खिलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार एवं गौपालन के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस गौशाला पर 150 गाय संरक्षित है तथा यहां की व्यवथाएं ठीक है। उन्होंने हरे चारे उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिया कि कहीं जमीन ढूंढ़ कर या नगर पालिका क्षेत्र में हरा चारा उगा कर गायों को खिलाया जाए। गायों का संरक्षण किया जाए तथा सभी गायों को पूज्य माना जाए। गौ-पूजन कार्यक्रम में सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य, ईओ संजय तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।