ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
बादशाहपुर गुड़गांव निवासी अवनीश (24) प्रेम (27) प्रशांत (26) व सुबोध कार से अपनी रिश्तेदारी कायमगंज आये थे बापस जाते समय रास्ते मे थाना भोगांव के गांव मीरपुर के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार मे बैठे उक्त चारो गंभीर घायल हो गए। जब कार पेड़ से टकराई तो धमाके की आवाज़ सुन ग्रामीण उधर दौड़े और घायलों के रिश्तेदारों को सूचना दी। रिस्तेदार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज हुआ।