फिरोजाबाद।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बुलेरो डिवाइडर तोड़कर कार से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कार सवार फरीदाबाद से बिहार जा रहे थे।
घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की है। शनिवार को माइल स्टोन 50 पर फरीदाबाद से बिहार जा रही कार में डिवाइडर तोड़ कर बेकाबू बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी। कार सवार प्रहलाद कुशवाह की 24 वर्षीय बेटी शशि प्रभा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक व उसके अन्य परिजन मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो सवार अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसे नसीरपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रहलाद के चार बच्चे हैं। जिसमें शशिप्रभा बड़ी बेटी थी, जिसकी हादसे में मौत हो गई। मौके पर इंस्पेक्टर थाना नसीरपुर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई थी।