थाना आईटीआई हत्या के 02 शातिर अभियुक्तो को थाना आईटीआई पुलिस द्रारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया

schedule
2024-08-29 | 14:51h
update
2024-08-29 | 14:51h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर थाना आईटीआई उधमसिंह नगर डायल 112 के माध्यम से थाना आई0टी0आई0 को सूचना प्राप्त हुयी कि खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास न्यू प्लोटिंग के पास एक सफेद कलर की कार रजि0न0 UK06Y-5214 लावारिस अवस्था मे खडी है और उसके पास एक व्यक्ति का शव पडा है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना आई0टी0आई0 मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे । मौके पर एक कार Honda Brio 1.2 BMT रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-06-Y-5214 खड़ी मिली जिसमें लौक लगा था।कार के पास ही खाली प्लाट जिस मे पानी भरा था मे एक व्यकित का शव पडा था मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया जिस की शिनाख्त मृतक के परिजनो द्रारा शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास बस्ती वार्ड नंबर 04 काशीपुर उम्र 32 वर्ष की गई। मृतक के शव का पंचायतनामा एंव पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । दिनांक 27.08.2024 को मृतक के पिता कृष्ण कुमार डोभाल पुत्र जीत राम डोभाल निवासी बी० 177 न्यू आवास विकास कॉलोनी , द्वारा अपने पुत्र शंशाक डोबाल की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या किये जाने के लिए तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना आई0टी0आई0 में प्र0स0रि0स0- नं0-263/24 धारा 103(1)बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। व विवेचना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी द्वारा प्रारम्भ की गयी
पुलिस कार्यवाही – थाना आई0टी0आई0 में पंजीकृत प्र0स0रि0स0- नं0-263/24 धारा 103(1)बीएनएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा उक्त घटना का त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये उक्त क्रम मे दिनांक घटना को घटना स्थल से बरामद कार की जाँच की गई तो उक्त कार राकेश कुमार सक्सैना पुत्र रघुनन्दन प्रसाद निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर के नाम पर पंजीकृत है विवेचना के दौरान पाया की उक्त कार को दिनांक घटना को राकेश कुमार सक्सैना उपरोक्त का पुत्र शिखर सक्सैना चला रहा था जो घटना के बाद से अपने पडोस मे रहने वाले अपने दोस्त दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव के साथ फरार है उक्त आधार पर दोनो की सदिग्ध पाए गए 29.08.2024 को उक्त दोनो (1) शिखर सक्सैना पुत्र राकेश कुमार सक्सैना निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर उम्र 33 वर्ष (2) दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी गली नं0 – 5 सुभाषनगर थाना काशीपुर उम्र 31 वर्ष को केवीआर हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे से निरीक्षक प्रवीण सिंह कोशियारी। थाना आईटीआई उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट कांस्टेबल नीरज शुक्ला, अनुज त्यागी ने गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि मृतक शंशाक डोभाल अभियुक्त शिखर सक्सैना का बचपन का दोस्त तथा नशा करने को शाम के समय लगभग 7 से बजे शिखर सक्सेना ने अपने पिता से उनकी गाडी होण्डा व्रियो कार मांगकर नशा करने के लिए मृतक शंशाक डोभाल व दूसरे साथी दीपक यादव के साथ उक्त कार मे बैठकर खड़कपुर की तरफ चले गये खड़कपुर रेलवे फाटक से आगे शमसान घाट के पास खाली प्लॉट मे जाकर तीनो ने मिलकर स्मैक का नशा किया इसी बीच शिखर सक्सेना द्रारा शंशाक डोभाल से अपने उधार के पैसे माँगने को लेकर दोनो मे विवाद हो गया जिस पर शिखर सक्सैना व दीपक यादव द्रारा शंशाक डोबाल को नीचे खाली प्लॉट जिसमे पानी भरा हुआ था मे धक्का दे दिया शंशाक अत्यधिक नशे मे होने के कारण वहा से निकल नही पाया और पेट मे पानी जाने से उसकी मुत्यु हो गई उसका मोबाईल शिखर सक्सैना द्रारा अपने पास रख लिया और मृतक शंशाक को वही छोडकर दोनो घर जाने के लिए अपनी कार को मोडने लगे तो कार का अगला टायर कीचड मे फंस गया काफी देर तक कार को कीचड से निकालने की कोशिश की कार का टायर कीचड मे फंसने के कारण नही निकल पाया जिस कारण अपनी कार को वही पर छोडकर वहाँ से पैदल घर को चले गय़े घर को जाते समय शिखर सक्सैना द्रारा मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल शमशान घाट के पास छिपा दिया। अभियुक्त शिखर सक्सैना की निशाहदेही पर खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास से मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल फोन बरामद किया गया अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालक के समक्ष पेश किया गया है

Advertisement

Post Views: 116
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 05:52:07
Privacy-Data & cookie usage: