ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद कांग्रेस, वसपा व सपा के डेलिगेशन ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सपा डेलिगेशन ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। वहीं सपा डेलिगेशन ने सरकार पर दलितों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। सुबह से ही गांव में पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात रहा। मंगलावार की सुबह क्षेत्र के गांव में आम के बाग में दो युवतियों का शव दुप्पते के सहारे लटका मिला। परिजनों ने बताया था कि दोनों युवतियां सोमवार की रात गांव में ही जन्माष्टमी त्यौहार पर मन्दिर दर्शन के लिए गई थी। देर रात तक जब युवतियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आस पास खोजबीन की थी लेकिन युवतियां नहीं मिली। अगले दिन दोनों का शव बाग में लटका मिला था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय सिंह, सीओ जय सिंह व कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मंगलवार की शाम को शव गांव में आए थे। शवों के गांव पहुंचते ही गांव छावनी में तब्दील हो गया। बुधवार को शासन व प्रशासन की सूझबूझ से दोनों शवों का अन्तिम संस्कार कंपिल के अटैना घाट पर कराया गया था। गुरुवार की सुबह से ही गांव में राजनीतिक पार्टियों के डेलिगेशन का आना शुरु हुआ। पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी व पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने पीडित परिवार की महिलाओं से मुलाकत की। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कांग्रेस डेलिगेशन में प्रदेश सचिव प्रकाश प्रधान, जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, रघिनन्दन सिंह कठेरिया, जुनैद खान व अजैर खान मैजूद रहे। दोपहर 12 बजे के बाद बसपा का डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने के पहुंचा। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया । वसपा डेलिगेशन ने युवतियों के पिता से मिलने की मांग की जिस पर परिजनों ने बताया की युवतियों के पिता के बाजार गए हुए है। अभी तक वापस नहीं आए है। डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से कहा है कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने उन्हें भेजा है और न्याय की इस लड़ाई में वह उनके साथ। वसपा डेलिगेशन में जिला अध्यक्ष रामदत्त वैध, कानपुर मंडल कोऑर्डिनेटर विजय भास्कर, मंडल कोऑर्डिनेटर नागेंद्र पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह अंबेडकर, विधानसभा अध्यक्ष सदर अखिलेश भास्कर, विधानसभा अध्यक्ष उपेंद्र लोधी, जिला प्रभारी राम रतन गौतम, जिला प्रभारी सूर्य प्रताप, विधानसभा प्रभारी योगेंद्र सिंह के साथ आधा सैकड़ा से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहे। दोपहर 2 बजे के बाद सपा का एक डेलिगेशन भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। सपा ने पीड़ित परिवार मुलाकत की जहां उन्होने परिवार के कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। सपा डेलिगेशन ने युवतियों के पिता से बातचीत की। सपा डेलिगेशन की ओर से जिला अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ.नवल किशोर शाक्य, सर्वेश अंबेडकर, प्रदेश महासचिव शशिमा सिंह दोहरे, विघान सभा अध्यक्ष सोमेन्द्र यादव, पूर्व विघायक उर्मिला राजपूत, पूर्व विघायक प्रताप सिंह यादव व जिला महासचिव इल्याश मंसूरी आदि मौजूद रहे।बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीडित परिवार से मिलने के लिए डेलिगेशन बनाया था। गुरुवार की दोपहर डेलिगेशन पीडितो के परिवार से मिला। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार दलितों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। डेलिगेशन रिपोर्ट को प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। क्षेत्र के गांव में दो युवतियो की आत्महत्या मामले में बुधवार को जिला अधिकारी डॉ वी के सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दोनों युवतियां का अंतिम संस्कार कराया गया। देर रात व अगले दिन तक सीओ सिटी फर्रुखाबाद प्रदीप सिंह, कायमगंज सीओ जय सिंह परिहार प्रभारी निरीक्षक राम अवतार पीड़ित परिवार से तहरीर की मांग करते रहे। लेकिन परिवार की तरफ से कोई भी लिखित तहरीर नहीं दी गई।गुरुवार की सुबह से ही गांव में भारी मात्रा में पीएसी बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से इंस्पेक्टर लाइन ऑडर राजेश सिंह, कंपिल थाना अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी व मण्डी चौकी प्रभारी केके कश्यप के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहा।