रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/बड़ौत मे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के गांधी रोड पर वरिष्ठ भाजपा नेता व मंडल प्रभारी डॉ. नीरज कौशिक के नेतृत्व में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के पुतले का दहन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस हमले के विरोध में पुतले का दहन किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
इस दौरान डॉ नीरज कौशिक ने कहा कि यह हमला अत्यंत निंदनीय है, और इसके लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाए जो एक उदाहरण बने। उन्होंने कहा देश और समाज को आतंकवादी विचारधारा और उसके समर्थकों के खिलाफ एकजुट होना होगा। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर हमले में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रख सभी ने उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
भाजपा के जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने भी इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर करते हुए कहा बेगुनाह पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरा देश एकजुट होकर आतंकवादियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगा। भाजपा सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
गौरव तोमर, राजकुमार रोहिल, राकेश जैन, अमित जैन, गौरव शर्मा, “भानु” प्रमोद शर्मा सभासद, आलोक शास्त्री, जागेश तोमर, आनंद राठी, शुभम, राजगोपाल कश्यप, मुकेश कुमार, शुभम शर्मा, संजय शर्मा, शानू जैन, ललित शर्मा, मोहित जैन, अजय जैन आदि उपस्थित रहे।