खून का बदला खून से लिया जाए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों की धार्मिक पहचान कर नृशंस हत्या के करने के विरोध में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने 6 सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एसडीएम डॉ अमृता शर्मा की गैर मौजूद की में पेशकार को सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की।अग्रराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् विभागीय अध्यक्ष भगवंत सिंह मयान ने बताया जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगांव में हाल ही में हुई घटना,जिसमें आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों से उनका धार्मिक नाम पूछकर उनकी निर्दय हत्या कर दी। पूरे राष्ट्र को स्तब्ध एवं आक्रोशित कर देने वाली घटना है। उन्होंने कहा उक्त घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड (मृत्युदंड) दिया जाए। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी दे।समस्त धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा हेतु एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाई जाए।देश में एक लाख मदरसे आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे हैं उनपर अभिलंब प्रतिबंध लगना चाहिए।उन्होंने कहा है कि खून का बदला खून से लिया जाए केंद्र सरकार को पाकिस्तान में उनके घर में घुसकर मारना चाहिए।इस मौके पर महंत बाबा विकास पवार,विमल शर्मा,रेशम यादव,गणेश यादव,दीपक श्रीवास्तव,उशांत सब्बरवाल,राजपाल,विनोद सैनी, संजय रोहैला,देवेंद्र कुमार सैनी, आदि मौजूद थे।