रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना द्वारा संचारी रोग अभियान की हक़ीक़त जानने के लिए वार्ड 12 के मोहल्ला अर्जुनपुरम का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मोहल्ले के निवासियों , महिलाओं एवं जन प्रतिनिधियों से पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं पर पालिका के प्रति उनकी राय के बारे में जानकारी की गई, मोहल्ले में साफ़ सफ़ाई व्यवस्था ,फ़ॉगिंग व्यवस्था और एंटी लार्वा छिड़काव की व्यवस्था पर मिली जुली,मगर सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। महिलाओं से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी के फेरों के बारे में जानकारी की गई ,जिसमें सभी के द्वारा प्रत्येक दिन गाड़ी आने की बात कही गई तथा सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग अलग करके देने की अपेक्षा की गई । मोहल्ले की सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई ,कहीं कहीं नालियों में कीचड़ पाया गया ,जिसे पर कंपनी के प्रतिनिधि सफ़ाई इंचार्ज को चेतावनी दी गई कि इस तरह की स्थिति नहीं आनी चाहिए, वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहें । सड़कों की स्थिति में बीच बीच में ,जो कच्ची गलियां छूट गई हैं ,उनके निर्माण के संबंध में एस्टिमेट प्रस्तुत करने के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए गए । एक स्थान पर पेयजल की पाइप लाइन लीकेज पाई गयी, जिससे संबंधित प्रभारी को प्राथमिकता पर , लीकेज को सही कराने के आदेश दिए गए । नागरिकों की मोहल्ले में कुछ जगह स्ट्रीट लाइटें न जलने की शिकायतें आयी,उनकी रिपेयरिंग करने के आदेश संबंधित प्रभारी को दिया गये । निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासद वेदप्रकाश, पालिका नगर सफ़ाई प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक शीतल कुमार चौहान, भूदेव सफ़ाई कम्पनी प्रभारी सुबोध कुमार एवं मोहल्ले के गणमान्य लोग विजय सिंह आदि उपस्थित रहे । आगामी दिनों में संचारी रोग अभियान की हक़ीक़त जानने के लिए ,इसी तरह औचक निरीक्षण किए जाएंगे ,जिसमें कमियां पाए जाने पर संबंधित प्रभारियों व सफ़ाई कंपनी को प्रथम बार में चेतावनी दी जाएगी , दूसरी बार मे काम में लापरवाही पाने पर ,नागरिकों की राय लेकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।