जलभराव से ग्रामीण परेशान, नहीं है जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान सड़क बनी ग्रामीणो की मुसीबत का सबब

schedule
2024-01-31 | 10:24h
update
2024-01-31 | 10:27h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

मेराज अहमद/ ब्यूरो रिपोर्ट

बहराइच सड़क पर फैला कीचड़ व पानी, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी।चितौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगतापुर बंदरिया बाग कटी चौराहा से विकास भवन जाने वाला मुख्य सड़क पर पानी भरने एवं कीचड़ फैलने से राहगीर परेशान है। यहां से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नाली का गंदा पानी यहां सालों भरा रहता है। सड़क किनारे दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनी है। इस कारण कई घरों का गंदा पानी बहता रहता है। गंदा पानी बहने से इस रोड से आने-जाने वाले राहगीरों व छोटे-बड़े वाहनों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। संपर्क सड़क पर गड्ढा होने से राहगीर आए दिन गिरकर हो रहे चोटिल जिम्मेदार अधिकारी मामले से बेखबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ हर ग्राम पंचायत में भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम जोरों पर कर रहे हैं वही इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह विकास से कोसों दूर पर है ग्राम पंचायत जगतापुर गांव।इस मामले में सदर एसडीएम से बात कर मामला अवगत कराया एसडीएम ने मौके की जांच कर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने का दिया आश्वासन

Advertisement

Post Views: 273
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.04.2025 - 05:38:36
Privacy-Data & cookie usage: