यूपी सरकार के दो मंत्रियों के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा मंत्री असीम अरुण मुर्दाबाद के लगाये नारे और पुलिस से हुई धक्का मुक्की

schedule
2025-04-24 | 19:19h
update
2025-04-24 | 19:20h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गुरुवार की दोपहर जिले के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित किये गये डा. अंबेडकर सम्मान समारोह के दौरान बबाल हो गया। यहां मौजूद लोगों की भीड़ एकाएक उग्र हो गई, जिसके बाद मामला उग्र हो गया। स्थित यहां तक पहुंच गई कि, विरोध करने वाले लोग कार्यक्रम स्थल के मंच तक जा पहुंचे, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को मौजूद पुलिस बल और हंगामा कर रहे लोगों के बीच धक्का मुक्की तक होती नजर आई। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के खिलाफ आक्रोशित भीड़ ने जमकर मुर्दाबाद के नारे तक लगाये। आखिर आयोजित कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित करना पड़ा।
बताते चलें कि, गुरुवार को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में आयोजित डा. अंबेडकर सम्मान समारोह में मंत्री असीम अरुण के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी भी पहुंची थीं। इसके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित अन्य कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के लोग भी शामिल होने पहुंचे थे।
अभी कार्यक्रम प्रारंभिक दौर में पहुंच ही पाया था कि,ऑडिटोरियम हाल में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची भीड़ उग्र हो गई। पहले भीड़ में मौजूद हाल में रखी कुर्सियों पर खड़े होकर लोगों ने नारेबाजी के साथ अपना विरोध जताना शुरू कर दिया, वहीं विरोध कर नारेबाजी कर रही भीड़ मंच तक जा पहुंची। इस दौरान लगातार लोग मंत्री असीम अरुण के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम स्थल और मंच पर हंगामा का आलम देख सुरक्षा कर्मियों और सुरक्षा व्यवस्था को मौजूद पुलिस बल के हांथ पांव फूल गये। वहीं मंचासीन नेताओं और अन्य के पसीने छूट गये।
स्थित यहां तक पहुंच गई कि, नारेबाजी कर हंगामा कर रही भीड़ को नियंत्रित करने में हंगामा कर रहे लोगों और पुलिस बल में जमकर धक्का मुक्की तक होती देखी गई।
आखिर यहां आयोजित कार्यक्रम को मौके का आलम भांप कर स्थगित करना पड़ा।
पूरे मामले को लेकर बताया गया कि, मामला कन्नौज शहर की एक घटना से जुड़ा होने इसके अलावा मंत्री असीम अरुण द्वारा इस मामले में पीड़ित पक्ष को अनदेखा करने का आरोप लगाया गया था।
पता चला कि, कन्नौज शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली लोधी समाज की एक लड़की को कुछ समय पहले कन्नौज शहर के ही लुधपुरी मोहल्ले का एक दलित युवक भगा ले गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किये जाने के कारण पीड़ित लड़की पक्ष बीती 22 अप्रैल को मंत्री असीम अरुण के कार्यालय पहुंचा था, और शिकायत करके लड़की की बरामदगी और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की थी।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यहां शिकायत के दौरान मंत्री असीम अरुण द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया था और परिजनों से भी सही रुख नहीं अख्तियार किया गया था। मंत्री द्वारा उपरोक्त मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय ना मिल पाने से आहत परिवार लोधी समाज के लोगों से मिला था। जिसके बाद मंत्री पर जातिवादी होने का आरोप लगाया गया था।
उपरोक्त मामले में पीड़ित परिवार को मंत्री द्वारा अनदेखा करना लोधी समाज के लोगों को नागवार गुजरा और चिंगारी सुलग उठी।
आखिर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम जिसमें बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच प्रदेश सरकार के दो दो मंत्री मौजूद थे, तभी समाज के लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुये हंगामा करना शुरू कर दिया।
कुर्सियों पर खड़े होकर नारेबाजी करने से लेकर मंच तक हंगामा कर रही भीड़ लगातार मंत्री असीम अरुण के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये अपना आक्रोश जता रही थी।
सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन
के साथ हंगामा करते हुये धक्का मुक्की कर रही भीड़ को कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया जा सका। हालांकि कार्यक्रम बीच में ही स्थगित कर दिये जाने के बाद जब दोनों मंत्री और नेता मौके से रवाना हो गये इसके बाद तक कुछ समय तक हंगामे का दौर जारी रहा।
पूरे मामला हाई टेक होने के कारण अब आगे प्रशासन के लिये जवाबदेही और सवालिया निशान जरूर खड़े हो गये हैं। उपरोक्त मामले में मंत्री जी से सासंपर्क किया गया लेकिन काफी समय तक मोबाइल व्यस्त होने के कारण उनका उपरोक्त मामले पर क्या कहना है, यह स्पष्ट नहीं हो सका। बाद में कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनाव मामले पर मंत्री और सदर विधायक असीम अरुण का लिखित पक्ष सामने आया है। जिसमें कहा है कि बाबा साहब सम्मान समारोह में कुछ लोगों द्वारा अनुशासनहीनता बरती गई। मैं उनके साथ बैठूंगा और अंतरजातीय विवाह से संबंधित कानून के बारे में जागरूक करूंगा। हम सब बाबा साहब के अनुयाई हैं समाज को जोड़ने के लिए कार्य करते रहेंगे। जो आज भ्रमित हैं, कल जुड़ाव के लिए काम करेंगे।

Advertisement

Post Views: 9
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.04.2025 - 19:44:09
Privacy-Data & cookie usage: