ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
गांव नटनगला (कटिया) में घर में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
सोमवार की देर रात क्षेत्र के गांव नट नगला (कटिया ) निवासी ढाखन लाल घर के बरामदे में परिवार के साथ सो रहे थे। तभी अज्ञात चोर माखन लाल के घर के पीछे दीवार मे नकब लगाकर कमरे में घुस गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर नगदी व लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। सुबह जागने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। माखन लाल की पत्नी को कमरे में बक्शे व अलमारी का ताला टूटा मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। माखन लाल ने थाने आकर तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।