विभिन्न संगठनों ने पहलगाम की घटना को लेकर दो पुतले फूंके एक राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

schedule
2025-04-24 | 20:07h
update
2025-04-24 | 20:09h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से गुस्साये भाजपा,विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद के विरूध्द जोरदार प्रदर्शन कर भगत सिंह चैक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया।भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने अपने समर्थकों के साथ शहीद भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका। वही बाजपुर बार एसोसिएशन ने जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना को लेकर बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा।
इस दौरान उत्तराखण्ड स्टेट सीड्स एंड आर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन एजेन्सी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण,अक्षम्य और घोर निंदनीय है। पासी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश शोक संतृप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदना प्रकट करता है।इस मौके पर दर्जा गन्ना राज्यमंत्री स. मंजीत सिंह ‘राजू’पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता स. मेजर सिंह धर्मपाल बंसल,भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकू यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी सूरी, विहिप नेता यशपाल राजंहस, तेजप्रकाश शर्म, सुशील वर्मा, जगदीश पाण्डेय,शुभम पाण्डेय, रमेश गर्ग, सुखजीत सिंह,राजू वाल्मीकि, आदि थे। बाजपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा पहलगाम की घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा करते हैं बार एसोसिएशन का प्रत्येक सदस्य इस घटना को लेकर आक्रोशित है।इस मौके पर योगेश चंद पाठक,सुरेंद्र शर्मा,सोहन लाल गोयल,अजीम अहमद,रमेश नाथ,आदि थे।वही भूमि बचाओ मुहिम के संयोजकनेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला राजनीतिक दलों के लिए अवसर न होकर पूरे देश के लिए एक चुनौती है इस चुनौती को एक जड़ता से ही निपटा जा सकता है किसी भी राजनीतिक दल को ऐसी संवेदनशील परिस्थितियों में राजनीति के अवसर नहीं तलाशने चाहिए देश के गृहमंत्री को भी विभिन्न प्रदेशों में अपनी पार्टी की सरकार बनाने में अधिक समय न देकर देश की सुरक्षा पर प्राथमिकता से जोर देना चाहिए।इस अवसर पर दर्शन लाल गोयल,अमर नाथ शर्मा, सिकंदर सिंह,मन्ना सिंह, योगेश सैनी,पूरन सिंह,रवि बरुआ,बब्बू सागर,ख़ेम कारण सैनी,सतपाल सिंह,इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह,आदि थे।

Advertisement

Post Views: 8
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.04.2025 - 22:03:43
Privacy-Data & cookie usage: