पहलगाम हमले मे हिंदू समुदाय पर हुए हमले मे मृतजनों के प्रति अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली

schedule
2025-04-25 | 06:04h
update
2025-04-25 | 06:04h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की जानिब से निंदनीय घटना को
आतंकियो की इस कायराना कृत्य की जितनी निंदा की जाये कम है। आतंकवादियों ने जिस प्रकार घृणित और गंदी मानसिकता वाली सोंच के साथ पर्यटको के आईडी कार्ड देखकर उनके कपडे उतरवाकर हिंदू पहचान को भली भॉति जानने व समझने के बाद उन पर गोलीबारी की और सभी 28 हिंदुओ का नर संहार कर दिया यह सब करके ऐसे आतंकी संगठन हम हिन्दुओं को डरा नही सकते। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा हिंदुस्तान हमारा है। आतंकियो द्वारा हम हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़वा कर गंगा जमुनी तहजीब को आहत किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति फर्रुखाबाद की तरफ से सभी 28 हिंदुओ का नर संहार पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडिल मार्च निकाला गया यह केंडिल मार्च तांगा स्टेंड से चलकर रात्रि 8 बजे ट्रांसफोर्ट चौराहे तक निकाला आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले सभी भाइयों को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखा गया पदाधिकारीगण उपस्थित हुए मंडल उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अली कायम, तहसील अध्यक्ष नजमुद्दीन, तहसील महासचिव इजहारुद्दीन, नगर अध्यक्ष फाजिल खान, जिला संरक्षक अतीक अहमद छोटे भाई, जिला मीडिया प्रभारी मुनेश श्रीवास्तव, विधिक सलाहकार
नितिन शर्मा एडवोकेट एवं खुशाल खान एडवोकेट, अजीम खान, बारिश खां, अर्जेश कुमार,असलम अल्प संख्यक तहसील उपाध्यक्ष अरबाज, आसिफ, अजीमुद्दीन, भोला,सादात भाई आदि कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर श्रद्धांजली दी गई।

Advertisement

Post Views: 9
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.04.2025 - 06:41:56
Privacy-Data & cookie usage: