ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा
मथुरा।नई बस्ती डीग गेट थाना गोविंद नगर जफर का मकान देर रात अचानक से गिर गया। मलबे में दबने से सुमाइला की मौत हो गई। जबकि परिवार के पांच लोग भी मलबे में दबकर घायल हो गए। मकान गिरने से मोहल्ले में हड़कम्प मच गया।मोहल्ले के लोगो ने मलबे में दवे लोगो को निकाला और हादसे की सूचना पर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया बीती रात करीब 2 बजे जफर का मकान अचानक भरभराकर गिर गया। पूरा मालबा आस मोहम्मद के मकान पर गिर गया। इस दौरान आस मोहम्मद के परिवार के लोग मालवे में दब गए। इसमें आस मोहम्मद , पत्नी सुकाना , बेटी आयशा ,बेटा सोनू , बेटी सुमाइला घायल हो गए। जहां डॉक्टरों ने सुमाईला को मृत घोषित कर दिया है। वहीं प्रशासन इस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गया है।म्रतक बच्ची के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।।।