ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । प्रा० वि० नगला भवानी, विकास खण्ड खैरगढ़ में तैनात सहायक अध्यापक आशीष कुमार की सुपुत्री पावनी अग्रवाल ने यू पी बोर्ड हाइस्कूल 2025 की परीक्षा में 92.17% अंक हासिल कर जनपद में छठवां और अपने विद्यालय ज्ञान लोक इण्टर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी का लक्ष्य बड़े होकर यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर आईएएस अधिकारी बनने का है। इनकी माता कुशल एवं धार्मिक प्रवत्ति की महिला हैं। जनपद में छठवां और अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।