ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के विरोध में मुस्लिम समाज के टार्जन लोगों ने आक्रोशित लोगों ने मुंडिया किराए पर आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की गई। जिसको लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।उन्होंने सरकार से मांग की है घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को भी मौत के घाट उतारा जाए। इसके साथ ही जम्मू एंड कश्मीर के पाकिस्तान की लगती सीमा एवं बॉर्डर पर सुरक्षा तैनात की जाए और पर्यटकों के लिए भी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। जिन लोगों ने हमारे देश का अमन चैन बिगड़ने का प्रयास किया है वह कभी सफल नहीं हो पाएंगे भारत लोकतांत्रिक देश है यहां पर सभी धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और ऐसे लोगों के लिए सब एकजुट खड़े हैं।इस मौके पर जैदी खान ल,इमाम अमीर अहमद रिज़वी,साबिर हुसैन, इक़बाल,अजीम अहमद,नदीम अहमद,उस्मान अली,मुन्ने खा, परवेज हाजी,सरफराज अली, इकराम नईम अहमद कमर अली सादिक हुसैन,अब्दुल नबी, लियाकत खान,शन्नू खा,आदि थे।