ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे खत्म हो गया और उ० प्र० मा० शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई-स्कूल और इण्टर मीडिएट का रिजल्ट देखकर छात्र छात्राओं के मुरझाए हुए चेहरे भी खिल उठे।
सफलता हासिल करने पर सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते व शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रबंधक रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि, विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी अमर सिंह इण्टर कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सत्र 2024-25 में कक्षा-10 में 70 परीक्षार्थी तथा कक्षा-12 में 45 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे। जिसमें, कक्षा-12 के छात्र-शौर्य शर्मा ने विद्यालय में प्रथम स्थान, दो छात्राओं नेहा एवं हेमा राजौरिया ने द्वितीय स्थान, सोमू जादौन ने तृतीय स्थान तथा, हाईस्कूल में अर्पणा गौतम ने प्रथम स्थान, सुमित ने द्वितीय स्थान और प्राची शाक्य ने तृतीय स्थान किया।