शिकायत में सबसे ज्यादा प्रेरणा पोर्टल पर छात्राओं के पंजीकरण लंबित होने पर शिकोहाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी को चार्ज शीट और वेतन रोकने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

schedule
2025-04-25 | 20:16h
update
2025-04-25 | 20:18h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

अधिकांश खंड शिक्षा अधिकारियों को निपुण स्कीम के बारे में ज्ञान नहीं, जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए निपुण स्कीम के संबंध में प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सके खंड शिक्षा अधिकारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे व समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों की समीक्षा की गयी।

Advertisement

जिलाधिकारी इस बात से बेहद नाराज दिखे की, स्कूल चलो अभियान के तहत नए बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है। फिरोजाबाद ग्रामीण की बात करें तो, यहां 179 स्कूलों में केवल 45 बच्चों का ही नवीन दाखिला हुआ है। मदनपुर की स्थिति सबसे खराब होने पर वहां के खंड शिक्षा अधिकारी को जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि, सभी खंड शिक्षा अधिकारी ज्यादा से ज्यादा नए बच्चों का नामांकन कराएं, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

उन्होंने कहा कि, केवल स्कूलों की आधारभूत संरचना में बढ़ोतरी ही नहीं होनी चाहिए, अपितु इसका इस्तेमाल भी होना चाहिए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने यहां आबादी के सापेक्ष डाटा निकाल कर दाखिला कराएं। सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपना लक्ष्य निर्धारित करें, साथ ही जिलाधिकारी ने सभी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटरों को निर्देशित किया कि, प्रत्येक स्कूलों का डाटा निकाल कर प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत कराएं।

इसी तरह प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्राओं के सत्यापन की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए उन्होंने पाया कि, शिकोहाबाद में सबसे ज्यादा लंबित है। जिलाधिकारी ने इस पर वहां के खंड शिक्षा अधिकारी को चार्ज शीट देने और वेतन रोकने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त जिला समन्वयकों को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि आपके द्वारा समुचित कार्य नहीं किया जाएगा तो, आपके विरुद्ध निष्कासन किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आई0टी0ई0 के अंतर्गत निर्धन छात्र-छात्राओं के प्रवेश को देख रहे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर का वेतन उस समय तक रोकने के आदेश दिए, जब तक वह निर्धन बच्चों का शत प्रतिशत प्रवेश नहीं करा देते हैं।

जिलाधिकारी ने पुस्तकों के वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि, इन पुस्तकों का वितरण एक विशेष इवेंट कराकर कराएं। किताबें रखे नहीं समय से इसका वितरण करा दें। बच्चों के बैग में किताबें दिखाई पढ़नी चाहिए, अभिभावक से भी इसकी पुष्टि कर लें। साथ ही बच्चों के आधार कार्ड जहां-जहां बन रहे हैं उनमें तीव्रता लाएं। मुख्य विकास अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से संपर्क कर बच्चों के आधार कार्ड बनाने में मदद कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि, संपूर्ण विद्यालयों का कायाकल्प अवश्य करा लें। साथ ही साथ जनपद में जितने भी विद्यालय हैं सभी खंड शिक्षा अधिकारी लगातार भ्रमण कर उनकी स्थितियों से अवगत होते रहे और अपने शीर्ष अधिकारियों को भी अवगत कराएं।

जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारियों से निपुण स्कीम के संबंध में प्रश्न किया परंतु, अधिकांश खंड शिक्षा अधिकारी निपुण स्कीम के संबंध में समुचित उत्तर नहीं दे पाए। जिलाधिकारी का प्रश्न था कि, निपुण स्कीम से बच्चों, अभिभावक, टीचर को क्या लाभ हुए ? परंतु, उसका कोई समुचित उत्तर न दे पाया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, निपुण स्कीम के तहत जिस भी अध्यापक ने अच्छा कार्य किया है, उसको सम्मानित किया जाए। जिससे, अन्य अध्यापक भी इससे प्रेरित और प्रोत्साहित हो सकें।

जनपद स्तरीय अधिकारीयों के विद्यालय निरीक्षण की स्थितियों का मूल्यांकन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, जिला स्तरीय अधिकारी इसमें केवल औपचारिकता न करें, बल्कि विद्यालयों में अध्ययन की स्थितियां और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण करें।

उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि, एक विशेष तारीख निश्चित कर दें, जिस दिन सभी जनपद स्तरीय अधिकारी अपने-अपने आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य कर लें।

मध्यान्ह भोजन एवं छात्राओं की उपस्थिति का मूल्यांकन करते हुए, उन्होंने कहा कि जो वास्तविक आंकड़े हैं, उसको ही प्रदर्शित किया जाए। आई0टी0ई0 के अंतर्गत छात्राओं के प्रवेश के संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि, इससे गरीब बच्चों का हित जुड़ा हुआ है। इसलिए, इसमें भी किसी प्रकार की लापरवाही न करें। इसमें शत- प्रतिशत दाखिला अवश्य कराया जाए।

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Views: 11
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.04.2025 - 20:47:27
Privacy-Data & cookie usage: