ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव चौकी अतनपुर निवासी शिवम (22) अपने साथी इल्ला (20) के साथ कम्पिल आ रहा था जब वह रुदायन व कम्पिल मार्ग पर था तभी उसकी बाइक साईकिल सबार से टकरा गई टक्कर लगते ही शिवम गिरकर गंभीर घायल हो गया व उसके साथी इल्ला के छुटपुट चोट आई। गंभीर घायल शिवम को लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद शिवम को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।