रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/कस्बा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है अवैध संबंधों के शक में एक युवक खालिद पुत्र इकबाल निवासी गायत्रीपुरम कस्बा ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शनिवार रात की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी पति को अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। रविवार रात को कहासुनी बढ़ गई और आरोपी ने गुस्से में आकर पास ही रखे गंमछे से पत्नी का गला घोंट दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों ने जब घर से चीख-पुकार की आवाजें सुनीं तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सीओ बागपत हरीश भदोरिया द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया गया