ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज । पीतांबरा माई {नगर कोटी ) मंदिर से 11 बजे से श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम यात्रा प्रारंभ हुई जिसमे लाखन चौराहा पर फूलमती मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिखर मिश्रा, एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कन्नौज जिला अध्यक्ष राज शर्मा के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारीओ एवं अन्य भक्तों के द्वारा श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम तृतीय वार्षिकोत्सव यात्रा में शामिल हजारों भक्तों पर फूल बरसाकर स्वागत किया,गया यात्रा पीतांबरा माई नगर कोटी मंदिर से चलकर हरी नगर,लाखन चौराहा, बड़ा चौराहा, फर्श मोहल्ला, पीतल मंडी, रूट से होकर श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम मंदिर तलैया चौकी कन्नौज पर समापन हुआ, जिसमें मुख्य आकर्षण ढोल ताशा नागपुर बैंड के द्वारा विशेष बैंड बधको के द्वारा, अपनी कला का प्रदर्शन किया गया, जो कन्नौज में विशेष चर्चा का विषय रहा, जिसमें हजारों भक्तों ने हारे का सहारा कहे जाने वाले प्रभु श्री खाटू श्याम जी का उद्घोष किया, एवं यात्रा में शामिल भक्तों ने यात्रा का आनंद लिया , जगह-जगह भक्तों के द्वारा पानी एवं मिष्ठान वितरित करके यात्रा का स्वागत किया गया।
इस मौके पर समीर गुप्ता, संजीव पांडे, अंकुर तिवारी श्याम जी मिश्रा, पंकज मिश्रा, , आलोक गुप्ता, प्रदीप शर्मा, सौरभ गुप्ता आनंद कनौजिया, विकास गुप्ता अन्य भक्त मौजूद रहे।