रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत थाना छपरौली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा और सोलर पैनल बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम छपरौली निवासी रोहित पंवार पुत्र तहार सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा और एक सोलर पैनल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है।
शिकायत मिलने के बाद छपरौली पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ग्राम शबका निवासी बबलू पुत्र सहेन्द्र को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी शिव दत्त ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।