ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सी0एम0 डेशबोर्ड पर खराब रैंकिंग वाले विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, मुख्यमंत्री आवास योजना में एका और हाथवंत ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी द्वारा किए गए कार्य की प्रगति सबसे खराब पाई गई। जिस पर खंड विकास अधिकारी एका को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि, यदि सुधार न आया तो, आगे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, हाथवंत में सचिव आशीष कुमार और राजेश कुमार द्वारा इस क्षेत्र में काम न करने के कारण निलंबित किए जाने के आदेश दिए।
फैमिली आईडी में सी श्रेणी आने पर जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखे और जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। पर्यटन में भी जिले की रैंकिंग बी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि, यह स्थिति तीन-चार महीने से बनी हुई है, जिस पर नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि, सभी विभाग तत्परता से कार्य करें। जिससे, जिले की रैंकिंग खराब न हो अन्यथा की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।