ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह
शमशाबाद /फर्रूखाबाद
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव खुढ़ना खार में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। स्वर्गीय तेजपाल सिंह पाल का मकान उनकी मृत्यु के बाद से बंद था, जिसकी देखरेख उनके भतीजे विकास कर रहे थे। रविवार रात को चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर मकान में घुसे। उन्होंने अंदर के कमरों के ताले तोड़े और बक्से व संदूक से सामान लेकर चंपत हो लिये। सोमवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने टूटा ताला देखा और मामले की जानकारी विकास को दी। मृतक के दामाद राजपाल उर्फ अनिल कुमार पाल ने बताया कि चोर प्रेशर कुकर में रखे सभी जेवरात ले गए। चोरी हुए जेवरों में तीन सोने की चेन, दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक गुलशन पट्टी, एक चांदी की करधनी, दो जोड़ी खडुआ चांदी, 21 लच्छे, एक जोड़ी चांदी की पहुंची और एक गुच्छा कमरबंद शामिल हैं। चोरी में करीब 6 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।