अराजकतत्वों द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर लगे पोस्टर और नीले झंडे फाड़ने पर भीम आर्मी का प्रदर्शन

schedule
2025-04-29 | 18:25h
update
2025-04-29 | 18:27h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बीती रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा तिर्वा नगर में लगे डा. अंबेडकर के पोस्टर और झंडे फाड़ने की घटना के बाद नगर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया।
बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की, जिसके बाद मामला शांत हो सका।
बताते चलें कि, बीती 14 अप्रैल को डा. अंबेडकर जयंती पर तिर्वा नगर में उनके अनुयाइयों ने नगर में कई जगह बैनर पोस्टर झंडे लगाये जाने के अलावा विशाल शोभायात्रा निकालकर अपनी आस्था को जताया था।
तिर्वा नगर में कई स्थानों के अलावा गांधी चौक चौराहा, खैरनगर मार्ग स्थित मां काली मंदिर चौक, एक निजी गेस्ट हाउस के अलावा कई जगहों पर बाबा साहब के जन्मदिन पर झंडे और पोस्टर लगाये गये थे।
सोमवार की रात 11 बजे के करीब कुछ शरारती तत्वों ने नगर में लगाये गये झंडों को तोड़कर फेंकने के बाद सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया।
मामले की सूचना पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह आजाद निवासी अपने साथी रजनीश कुमार, अनूप कुमार, कुलदीप कुमार, आसू, संदीप, मोहित, आदि के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद शरारती तत्वों से विवाद होने की बात भी जिलाध्यक्ष ने कही।
माहौल बिगड़ता देख शरारती तत्व मौके से निकल गये।
उपरोक्त मामले को लेकर मंगलवार की सुबह मामला उग्र हो गया।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बाबा साहब के समर्थक प्रदर्शन पर आमादा हो गये। जलूस की संख्या में बड़ी संख्या में समाज के लोग आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर कोतवाली पहुंच गये।
प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। जिलाध्यक्ष का कहना था कि, आरोपियों में तिर्वा कोतवाली के डड़ियन गांव के शरारती तत्वों के अलावा हंसापुर और कमलेपुरवा गांव सहित करीब एक दर्जन लोग शामिल थे, इनमें चार लोगों की पहचान के बाद पुलिस को नामदर्ज लिखित शिकायत की गई है।
हंगामे को देखते हुये हरकत में आई तिर्वा कोतवाली पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष की लिखित शिकायत पर मामले का मुकदमा दर्ज किया है।
सीसीटीवी कैमरों से जांच पड़ताल और अन्य जानकारी के बाद कोतवाली प्रभारी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्यवाही की बात कही गई है।
जानकारी मिली है, कि पुलिस ने उपरोक्त मामले में कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
उपरोक्त मामले की खबर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को हुई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर जिले के पुलिस कप्तान बिनोद कुमार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है। फिलहाल स्थित सामान्य बनी हुई है।

Advertisement

Post Views: 8
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.04.2025 - 19:01:21
Privacy-Data & cookie usage: