ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट नाजिम अली
शमसाबाद/फर्रुखाबाद
तहसील कायमगंज के क्षेत्र भगवानपुर निवासी युवक
खंबे पर चढ़ कर बिजली संभालते समय एक गूंगे बहरे युवक की मौत
भगवानपुर निवासी इशाक का भतीजा जो गूंगा बहरा है शाम को लगभग 7 बजे घर के पास लगे खंबे पर चढ़कर अपने घर की बिजली संभाल रहा था तभी अचानक बिजली आने और करंट लगने से
युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।