ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ़ पुलिस और सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। चनौरा पुल बाइपास के पास कुछ बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे।
सूचना पर रामगढ़ पुलिस टीम, सर्विलांस टीम और एंटी थेफ्ट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र रामचरण निवासी कनवारा थाना खेरगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें अकरम पुत्र मुईनुद्दीन, रिजवान पुत्र इकराम और साहिल पुत्र सलीम शामिल हैं। सभी मसरूरगंज थाना रसूलपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों से एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। घायल अर्जुन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अर्जुन पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ संजीव कुमार दुबे, एंटी थैफ्ट टीम प्रभारी प्रेमशंकर पांडेय और एसओजी प्रभारी अमित तोमर की टीम ने यह कार्रवाई की।