ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: केलाखेड़ा में फड़ खोखा ठेला विक्रेताओं का सत्यापन करते हुए एसडीम डॉ अमृता शर्मा तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट केलाखेड़ा एसएचओ अशोक कुमार कि संयुक्त टीम द्वारा सत्यापन किया गया। एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने बताया बाहरी लोगों का सत्यापन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें फड़ खोखा ठेला विक्रेताओं का सत्यापन सत्यापन किया गया है।