ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज । पुत्री के प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर तीन महा पुत्री की मुंह और गला दबाकर कर हत्या कर दिया। और पुलिस से बचने के लिए पिता ने शव ठिकाने लगाने के लिए और पुलिस से बचाने के लिए पड़ोसी गांव के दो लोगों को सत्तर हजार रुपये देकर बाइक से शव ले जाकर जंगल में जला दिया। और पिता ने हत्या कर शव जलाने के बाद तीन महा पूर्व ठठिया थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा। नवनियुक्त ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा और नवनियुक्त औसेर चौकी प्रभारी श्यामपाल सिंह, कांस्टेबल हरीश और मुकेश कुमार ने पेंडिंग में पड़े लड़की के अपहरण के मुकदमा की तहकीकात में हुआ खुलासा। ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर चौकी निवासी महेंद्र जाटव ने तीन महा पूर्व अपनी पुत्री की अपहरण का मुकदमा ठठिया थाना में दर्ज कराया था। ठठिया थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने इस अपहरण की तहकीकात करने के लिए नवनियुक्त औसेर चौकी प्रभारी श्यामपाल सिंह को लगा दिया। जय पुलिस ने तहकीकात की तो अपहरण के मुकदमा में बहुत बड़ा गोलमाल निकला। औसेर चौकी प्रभारी श्यामपाल सिंह ने पूरी घटनाक्रम ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा को बताया। थाना प्रभारी व उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने पर ठठिया पुलिस ने औसेर निवासी अपहर्ता अंजलि के पिता महेंद्र जाटव को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मृतिका के पिता ने सब सच्चाई उगल दी। मृतिका के पिता महेंद्र जाटव ने बताया कि हमारी पुत्री अंजलि दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करती थी। मना करने के बाबजूद भी मेरी लड़की ने मिलना बंद नहीं किया तो हमने और मेरा बेटा संदीप मेरा भतीजा अर्पित और करसाह गांव के अरविन्द ने बेटी का मुंह बंद कर गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस से बचाने के लिए करसाह गांव के अरविन्द व मोनू ने मुझसे 70 हजार रुपये लिए थे। अरविन्द और मोनू ने मेरी बेटी के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर लादकर जंगल में ले गए थे। मैं और मेरा बेटा और भतीजे बाद में पहुंचे थे। सभी की मौजूदगी में शव को जंगल में जलाया गया था। ठठिया पुलिस ने अभियुक्तगणों की निशानदेही पर जंगल से मृतिका की हड्डियों के जले टुकड़े व मृतिका के दांत व बालो में लगाने वाले चिमटीं व कुछ अधजली लकड़ी बरामद की है।
ठठिया पुलिस ने मृतिका के पिता महेंद्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल दो लोग अभी तक फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पूरे घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपने कार्यालय में किया।