ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद /टूंडला/ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ-साथ समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने टूंडला तहसील के दूर-दराज क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनमें से कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए शीघ्र ही दूर करने का भरोसा दिलाया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त कुल 83 में से आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ भी मौजूद रहीं। उन्होंने, टूंडला के दूर-दराज क्षेत्रों से आई महिलाओं की जन समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इसी बीच एक महिला कुमारी उमा ने कुछ दबंगों द्वारा उनके घर में घुसकर लाठी डंडों से मारने की बात कही। इस पर राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने प्राथमिकी मेडिकल जांच कराकर अवगत कराने की बात कही। इस तरह उन्होंने अपने समक्ष आई महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण करने के आदेश दिए।
समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो जहां, राजस्व की टीम को पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां, एक संयुक्त टीम गठित कर मामले का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। सभी अधिकारी यह भली प्रकार सुनिश्चित कर लें की समस्याओं को निस्तारण के लिए जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े और किसी भी अधिकारी की पुनः कोई शिकायत आती हैं तो, उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। ज्यादातर मामले राजस्व, सिंचाई, बिजली, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि से संबंधित थे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में नरोत्तम पुत्र मेवाराम निवासी तारानगर ने शिकायत की, की ग्राम सभा की भूमि को कुछ अराजक तत्वों ने जोतकर अपने खेतों में मिला लिया है, जब उनसे, उक्त भूमि को खाली करने की कहते हैं तो, वह लोग उनको जान से मारने की धमकी देते हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच करने की आदेश दिए।
जगदीश सिंह सिसोदिया ने फिरोजाबाद स्थापना दिवस की तरह ही टूंडला तहसील स्थापना दिवस, 17 जुलाई को भव्यतापूर्वक मनाए जाने के लिए एक प्रार्थना दिया।
ग्राम पखरपुरा निवासी प्रार्थी चंद्रपाल ने जिलाधिकारी से शिकायत की, कि उसका भाई उसके हिस्से का प्लॉट जबरन घेर रहा है और बंटवारे में आयी जमीन देने से मना कर रहा है। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच नायब तहसीलदार और एस0एच0ओ0 को संयुक्त टीम से कराने के निर्देश दिए। साथ ही 7 दिन में इसकी आख्या उपलब्ध कराने की बात कही।
इसी तरह प्रार्थिनी लज्जा देवी ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी परेशानी रखते हुए कहा कि, उसका भाई उससे अक्सर झगड़ता और उसे परेशान करता रहता है। क्योंकि, मेरे पति जीवित नहीं हैं। ऐसी स्थिति में मुझ असहाय महिला की मदद की जाए। जिला अधिकारी ने एस0एच0ओ0 व तहसीलदार की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए।